वन शोल्डर येलो गाउन के साथ चश्मा पहनकर मौनी रॉय ने Cannes Festival में दिखाया गजब का स्वैग ! देखें तस्वीरें

फेमस शो नागिन से मशहूर  मौनी रॉय को आज किसी इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं।  वे अक्सर अपने बोल्ड अवतार के लिए जानी जाती है। हाल ही में एक्ट्रेस कान में पहुंची और वहां से उनकी पहली तस्वीर सामने आयी है. मौनी रॉय की तस्वीरें देख लोगों को काबू करना मुश्किल हो गया है , वे बेहद बोल्ड और  ग्लैमरस अंदाज में कांस में पहुंची जिसे देख लोगों का दिल जोरों से धड़क उठा।

उन्होंने कांन्स फेस्टिवल के पहले दिन के लिए एक ऐसी ड्रेस चुनी जिसमे उन्होने जमकर अपना फिगर फ्लॉन्ट किया।  उन्होंने फेमस स्टाइलिस्ट मेनका हरीसिंघानी का डिज़ाइन किया हुआ ड्रेस पहना था। मेनका ने दुबई बेस्ड डिज़ाइनर के बुटीक से अदाकारा के लिए ड्रेस चुना था। इस ड्रेस में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रहीं थी और उन्हें काफी कॉम्प्लिमेंट्स भी मिले।

 

जैसा कि आप तस्वीरों में देख सकते है कि मौनी ने फ्लोर टच येलो कलर का गाउन केरी किया हुआ है। इस गाउन ने मौनी रॉय ने जब सोशल मीडिया पर तस्वीरेँ डाली उसके बाद मानो जैसे तेहेलका मच गया। एक्ट्रेस का यह लुक काफी वायरल हुआ जिसमे लोग भर के मौनी के इस लुक को सराह रहें है।

 

 

काला चश्मा पहनकर भी मौनी ने दिए तरह तरह के पोज़
एक्ट्रेस मौनी रॉय ने कैमरे के सामने आते ही काला चश्मा लगाकर एक से बढ़कर एक पोज़ दिए। उनका पूरा लुक स्वाग से भरपूर था। वहीँ उन्होंने फ्लॉलेस मेकअप के साथ स्लीक हेयर स्टाइल राखी हुयी थी। जिससे उनके फीचर्स और भी हाईलाइट हुए और उनके ओवर ऑल  लुक में चार  चाँद लग गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *